Taj Mahal Controversy: ताजमहल के 22 कमरे खोलने की याचिका Allahabad HC ने खारिज की | वनइंडिया हिंदी

2022-05-12 1

The Lucknow Bench of the Allahabad High Court has dismissed the petition seeking the opening of 22 rooms of the Taj Mahal. During the hearing, the court said that the petition is not based on judicial issues, as well as the court has rejected the petition seeking survey, the High Court questioned the propriety of the demand for the formation of a fact-finding committee and asked the petitioner whether the committee What do you want to know by making? The court said that the petition is not based on proper and judicial issues.

ताजमहल के 22 कमरों को खोलने की मांग वाली याचिका को Allahabad High Court की लखनऊ बेंच ने खारिज कर दिया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि याचिका न्यायिक मुद्दों पर आधारित नहीं है ,साथ ही कोर्ट ने सर्वे की मांग वाली याचिका भी खारिज कर दी है,हाई कोर्ट ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने की मांग के औचित्य पर सवाल उठाया और याचिकाकर्ता से पूछा कि कमेटी बनाकर आप क्या जानना चाहते हैं? कोर्ट ने कहा कि याचिका समुचित और न्यायिक मुद्दों पर आधारित नहीं है.

#TajmahalControversy #AllahabadHC

Videos similaires